
दंगल में भागवत अखाडा कन्नौज के पहलवान विनोद यादव के टीम एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला पहलवान पूनम यादव के टीम के पहलवानों ने जमकर दांव पेच अजमाया। इस दौरान पंजाब के शैतान सिंह एवं जम्मू के हरि पहलवान के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा। वही बनारस के सीमा बनारस एवं हिमाचल प्रदेश के कुशुम पहलवान के बीच दंगल अनिर्णायक रहा।
इसके अलावे दंगल में अन्तर्राज्यीय महिला मोनी गजियाबाद, सिवांगी हरियाणा, सीमा लखनऊ एवं पुरुष टीम में धर्मवीर कानपुर, राजा पंजाब, सोमवीर दिल्ली, सुच्चा सिंह राजस्थान, कुलदीप राजस्थान, पवन अमृतसर, गौरव मेरठ आदि ने भी दंगल में दांव पेच का बखूबी प्रदर्शन किया।
इस दौरान आयोजक समिति के सदस्य सह प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, सतेन्द्र यादव, अमोद कुमार, दिनेश यादव, शंभु यादव, महेश यादव, अमित कुमार , मुन्ना आदि की खास भूमिका रही.

दंगल में ख्याति प्राप्त अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष पहलवानों ने जमकर अजमाया दांव पेच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 20, 2019
Rating:

No comments: