किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में राज्य सरकार के विभिन्न कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं किसानों के हित के लिए पंचायत वार किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन 20 नवंबर से शुरू हो गया है ।

जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी काशीनाथ ने बताया कि 20 नवंबर को श्रीनगर पंचायत 21 चित्ती 22 भतरंधा परमानपुर, 23 बरदाहा 24 झिटकीया,25 घैलाढ़ 26 महुआ 27 भान तेखथि, 28 को रतनपुरा पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा चौपाल में कृषि विभाग के अधिकारी पदाधिकारी एवं कृषि कर्मी उपस्थित होंगे जो किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देंगे।

वहीं प्रखंड के श्रीनगर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन मेहता टोला कमलपुर परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सुमन देवी जिला परिषद सदस्य नूतन देवी, मुखिया जयनंदन यादव, सरपंच सुरेश चंद्र यादव ,जाप जिला युवा अध्यक्ष डॉ वीके आर्यन, पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार मंटू ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिला विकास किसान सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार पप्पू ने किया ।इस दौरान प्रखंड पमुख सुमन देवी ने बताया कि किसानो को आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए चौपाल किया जा रहा है।वही जिला पार्षद सदस्य नीतू देवी ने कहा कि किसानोंकी दशा दिशा सुधार के लिये सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को नही मिल रहा है।वहीं कृषि कर्मियों द्वारा किसानों को कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति से उबरना रहा है इसके तहत किसानों को जानकारी दी गयी कि कैसे कम बीज में बेहतर उत्पादन लेना, कौन से बीज पर 90 प्रतिशत और 50 प्रतिशत सरकारी अनुदान की विस्तृति जानकारी दी गई। वही मौके पर लोजद के प्रखंड युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव, किशोर मेहता, शिव गुलाम मेहता, समवन्यक दिवाकर चौधरी, विलोचना देवी सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे ।

किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.