मधेपुरा के कोर्ट परिसर में आज अपराह्न में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक कैदी ने भागने का प्रयास किया.
रेशमलाल ( उम्र 37 वर्ष) नाम का यह विचाराधीन कैदी मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थानाक्षेत्र के झंझरी का रहने वाला है और हत्या के एक मामले में करीब दो वर्षों से कारा में है.
कैदी को आज न्यायालय के प्रस्तुत करने के बाद वापस कोर्ट हाजत ले जाया जा रहा था जिस समय उसने चकमा देकर भागने का प्रयास किया. पर लोगों के सहयोग से पुलिस बल ने उसे खदेड़ कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और वापस जेल भेज दिया गया.
रेशमलाल ( उम्र 37 वर्ष) नाम का यह विचाराधीन कैदी मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थानाक्षेत्र के झंझरी का रहने वाला है और हत्या के एक मामले में करीब दो वर्षों से कारा में है.
कैदी को आज न्यायालय के प्रस्तुत करने के बाद वापस कोर्ट हाजत ले जाया जा रहा था जिस समय उसने चकमा देकर भागने का प्रयास किया. पर लोगों के सहयोग से पुलिस बल ने उसे खदेड़ कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और वापस जेल भेज दिया गया.
कैदी ने किया हाजत से भागने का प्रयास, पर पुलिस ने धर दबोचा.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 20, 2019
Rating:
No comments: