साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस

मधेपुरा जिला मुख्यालय में स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में बाल दिवस (चिल्ड्रेनस डे) 14 नवंबर आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

साथ ही इस दिवस के शुभ अवसर  पर विद्यालय में बाल दिवस से एक दिन पहले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। आज इस दिवस पर विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता में अव्वल (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) आने वाले बच्चों को विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेखा गांगुली के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया और चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित की।

इस दिवस पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण (शिक्षिका-पुष्पा कुमारी, कविता झा, सुधा मुखर्जी, सोनी रस्तोगी, किरण मैडम, अरूणा कुमारी, ममता कुमारी, नैना सिंह, मंजू देवी) और (शिक्षक- कैलाश बिहारी झा, अजय कुमार, मिल्टन यादव, मो० मुजाहिर आलम, सचिन कुमार , प्रणव कुमार तथा बिहार के कोशी क्षेत्र के सुपरस्टार  कोरियोग्राफर वकील वाका सर उनके साथी खेल-कूद कोच संजीव सर  एवं बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।
साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.