मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में आज बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन अपराधियों को कमांडो और पुलिस बल की सजगता से गिरफ्तार कर लिया गया.
मुरलीगंज थाना परिसर में आज बुधवार को अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी वसी अहमद ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पिछले दिनों दुर्गा पूजा और दिवाली के बीच अपराधियों द्वारा व्यवसायियों को टारगेट कर तीन जगह लूटपाट की घटना एवं तीनों जगह व्यवसायियों को गोली मारकर घायल किया गया. इसी क्रम में जिले के पुलिस कप्तान द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कमांडो बल्कि विशेष व्यवस्था की गई थी जिसके तहत आज पहली सफलता मिली. मुरलीगंज नगर क्षेत्र में जयरामपुर सिनेमा हॉल चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को एक देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
बताया कि अपराध के उद्देश्य शहर में आए तीनों युवक, जो पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत निपानिया की ओर मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर ( बीआर 43इ 5123) पर सवार होकर आये थे, को मुरलीगंज शहर जय रामपुर के पास सिनेमा हॉल चौक पर कमांडो बल एवं पुलिस पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने गाड़ी रोककर तलाशी ली तो सनोज कुमार के पास से कमर में बंधा हुआ पांच जिंदा कारतूस और एक लोडेड देसी कट्टा बिल्कुल नया बरामद किया. पूछताछ के लिए तीनों युवकों को मुरलीगंज थाने लाया गया जिसमें मोटरसाइकिल चला रहे युवक जिसके पास हथियार था उस युवक का नाम नाम सनोज कुमार घर श्याम, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा), दूसरे युवक का नाम सुनील यादव घर खुरहान, आलमनगर (मधेपुरा) तथा तीसरे युवक का नाम पवन कुमार यादव घर बैन्दहा, थाना मुरलीगंजहै । तीनों ही अपराधियों के बारे में अन्य जानकारियां एवं पूछताछ की जा रही है.
मौके पर मुरलीगंज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी कमांडो बल संतोष कुमार शर्मा अजीत कुमार मनोज कुमार और प्रदीप मोहन कुमार मौजूद थे.

मुरलीगंज थाना परिसर में आज बुधवार को अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी वसी अहमद ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पिछले दिनों दुर्गा पूजा और दिवाली के बीच अपराधियों द्वारा व्यवसायियों को टारगेट कर तीन जगह लूटपाट की घटना एवं तीनों जगह व्यवसायियों को गोली मारकर घायल किया गया. इसी क्रम में जिले के पुलिस कप्तान द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कमांडो बल्कि विशेष व्यवस्था की गई थी जिसके तहत आज पहली सफलता मिली. मुरलीगंज नगर क्षेत्र में जयरामपुर सिनेमा हॉल चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को एक देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
बताया कि अपराध के उद्देश्य शहर में आए तीनों युवक, जो पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत निपानिया की ओर मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर ( बीआर 43इ 5123) पर सवार होकर आये थे, को मुरलीगंज शहर जय रामपुर के पास सिनेमा हॉल चौक पर कमांडो बल एवं पुलिस पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने गाड़ी रोककर तलाशी ली तो सनोज कुमार के पास से कमर में बंधा हुआ पांच जिंदा कारतूस और एक लोडेड देसी कट्टा बिल्कुल नया बरामद किया. पूछताछ के लिए तीनों युवकों को मुरलीगंज थाने लाया गया जिसमें मोटरसाइकिल चला रहे युवक जिसके पास हथियार था उस युवक का नाम नाम सनोज कुमार घर श्याम, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा), दूसरे युवक का नाम सुनील यादव घर खुरहान, आलमनगर (मधेपुरा) तथा तीसरे युवक का नाम पवन कुमार यादव घर बैन्दहा, थाना मुरलीगंजहै । तीनों ही अपराधियों के बारे में अन्य जानकारियां एवं पूछताछ की जा रही है.
मौके पर मुरलीगंज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी कमांडो बल संतोष कुमार शर्मा अजीत कुमार मनोज कुमार और प्रदीप मोहन कुमार मौजूद थे.

देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2019
Rating:

No comments: