मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हायपट्टी डुमरिया निवासी संजीव कुमार सुमन की आज बुधवार की शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
संजीव कुमार सुमन जो रघुनाथपुर में डाकपाल के पद पर कार्यरत थे आज शाम 7:30 बजे जब मुरलीगंज प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह के यहां से बातचीत कर अपने घर कोल्हायपट्टी स्टेट हाईवे 107 के किनारे वार्ड नंबर 7 की ओर जा रहे थे तो इसी क्रम में कोल्हायपट्टी दुर्गा स्थान से आगे छोटी नहर के पास पीछे से पीछा कर रहे दो मोटरसाइकिल सवार द्वारा कोल्हायपट्टी दुर्गा स्थान से आगे स्टेट हाईवे 91 को क्रॉस करने वाली नहर के पास उन्हें गोली मार दी गई. गोली बाई तरफ हृदय के पास लगी और घटनास्थल पर ही उन्होंने कुछ कुछ पल जिंदा रहने के बाद दम तोड़ दिया. आनन-फानन में लोगों ने उठाकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर डीपी रमन ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को उठाकर एंबुलेंस के सहारे उनके पैतृक घर की ओर ले गए ।

संजीव कुमार सुमन जो रघुनाथपुर में डाकपाल के पद पर कार्यरत थे आज शाम 7:30 बजे जब मुरलीगंज प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह के यहां से बातचीत कर अपने घर कोल्हायपट्टी स्टेट हाईवे 107 के किनारे वार्ड नंबर 7 की ओर जा रहे थे तो इसी क्रम में कोल्हायपट्टी दुर्गा स्थान से आगे छोटी नहर के पास पीछे से पीछा कर रहे दो मोटरसाइकिल सवार द्वारा कोल्हायपट्टी दुर्गा स्थान से आगे स्टेट हाईवे 91 को क्रॉस करने वाली नहर के पास उन्हें गोली मार दी गई. गोली बाई तरफ हृदय के पास लगी और घटनास्थल पर ही उन्होंने कुछ कुछ पल जिंदा रहने के बाद दम तोड़ दिया. आनन-फानन में लोगों ने उठाकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर डीपी रमन ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को उठाकर एंबुलेंस के सहारे उनके पैतृक घर की ओर ले गए ।

बेलगाम अपराधियों ने मुरलीगंज से घर लौट रहे डाकपाल की गोली मारकर की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2019
Rating:

No comments: