डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू स्मृति सभागार डीआरडीए मधेपुरा में जिलाधिकारी मधेपुरा नवदीप शुक्ला द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारी के साथ समन्वय की बैठक की गई. 


सर्वप्रथम आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत सभी अंचलाधिकारियों से लाभुकों के नाम की इंट्री की समीक्षा की गई, इसके अलावा नाव की स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही आपदा प्रभारी अजमल खुर्शीद को पॉलीथिन शीट का आकलन कर अधियाचना भेजने का निर्देश दिया गया. इसके पश्चात कृषि विभाग से किसान सम्मान योजना की समीक्षा की गई जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 86000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं,जिसमें से 75000 लगभग प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जा चुका है. पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भूसा एवं चारा हेतु टेंडर प्रक्रिया में है. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम के विजिट सुनिश्चित करने एवं उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. 

सेवांत लाभ की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्ता स्थापना द्वारा बताया गया की 30 जून 2019 तक सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों का डिटेल्स जिला स्थापना में भेजना सभी कार्यालय प्रधान सुनिश्चित करें. साथ ही अनुदेशक संबंधी वैकेंसी की सूचना रोस्टर वार भेजना सुनिश्चित करें। 

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के प्रधान को निर्देश दिया गया कि हाई कोर्ट केसेस से संबंधित सभी मामलों का डिस्पोजल जल्दी करना सुनिश्चित करें. विदित हो कि सबसे अधिक मामले शिक्षा विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, सीओ मधेपुरा ,जिला स्थापना शाखा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास हैं . संख्यिकी विभाग की समीक्षा के क्रम में मुरलीगंज ,सिंघेश्वर एवं पुरैनी द्वारा फसल कटने रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी जाहिर की गई. 

डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन शोषण संबंधित स्थानीय शिकायत एवं आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाना है जो प्रत्येक कार्यालय यहां 10 या 10 से अधिक लोग कार्यरत हैं के द्वारा करके सूचना उपलब्ध कराया जाना है. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यालय प्रधान को यथाशीघ्र समिति का गठन कर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया लोक सभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर अधिग्रहित वाहनों को फुल पेमेंट कर गाड़ी रिलीज करना है एवं भी एम एस अपलोड करना है इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत लाभुकों की सूची उपलब्ध कराना है ।

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण से स्टेडियम  के निर्माण के कार्य में प्रगति की समीक्षा की गई एवं कार्य समय सीमा के अंतर्गत करने का निर्देश दिया गया ।इसके अतिरिक्त पंचायती राज ,नगर परिषद, राष्ट्रीय राजमार्ग ,आरसीडी, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये ।  एनएच, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को सड़कों को मोटरेबल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। 

मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवकुमार शैव,अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा वृंदा लाल, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज जेड हसन, सिविल सर्जन, डीसीएलआर मधेपुरा एवं  उदाकिशुनगंज,  जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे.
डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.