मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मंदिर में अपने रिस्तेदार के शादी में शामिल होने आए अररिया जिला के निवासी की बाईक को उचक्कों ने उड़ा लिया ।
हाल के दिनों में इलाके में लगातार अपराधिक घटना की बाढ़ सी आ गई है । जानकारी के अनुसारअररिया जिले के भरगामा प्रखंड स्थित भैया राम किशन सिरसिया कलाम निवासी योगेंद्र यादव अपने रिस्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिंहेश्वर मंदिर पहुंचे थे । उसने अपनी बाईक तपसी बाबा के स्मारक के बगल में लगा कर शादी में शामिल होने के बाद लौटने पर वहा अपनी बाईक को नहीं पा कर परेशान हो गया ।
जिसकी सूचना सिंहेश्वर थाना को दिया । जिसमें उसने बताया कि गाड़ी हीरो एचआर डीलक्स थी जिसका नंबर बीआर 11 जी 7588 बताया । थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

हाल के दिनों में इलाके में लगातार अपराधिक घटना की बाढ़ सी आ गई है । जानकारी के अनुसारअररिया जिले के भरगामा प्रखंड स्थित भैया राम किशन सिरसिया कलाम निवासी योगेंद्र यादव अपने रिस्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिंहेश्वर मंदिर पहुंचे थे । उसने अपनी बाईक तपसी बाबा के स्मारक के बगल में लगा कर शादी में शामिल होने के बाद लौटने पर वहा अपनी बाईक को नहीं पा कर परेशान हो गया ।
जिसकी सूचना सिंहेश्वर थाना को दिया । जिसमें उसने बताया कि गाड़ी हीरो एचआर डीलक्स थी जिसका नंबर बीआर 11 जी 7588 बताया । थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

रिश्तेदार की शादी में सिंहेश्वर मंदिर आये थे, उचक्कों ने बाइक किया गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2019
Rating:

No comments: