आखिरकार फिर एकबार इन्तजार की घड़ी
ख़त्म हुई और 17वीं लोक सभा चुनाव 2019 की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं. आज भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी घोषणा कर नेताओं
के दिलों की धड़कन तेज कर दी है.
पूरे देश में कुल सात चरणों में
चुनाव होंगे और बिहार में भी इतने ही चरण में मतदान कराना सुनिश्चित किया गया है.
चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और मतगणना 23 मई को किया जाएगा. यानी 23 मई ये
निर्धारित करेगा कि सरकार किसकी बनेगी.
बिहार में कुल 40 सीटों के लिए
मतदान कराये जायेंगे. मतदान की तिथि अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिए कुल सात
निर्धारित किये गए हैं. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल को मतदान कराये जायेंगे.
वैसे विस्तार से पूरे बिहार में
चुनाव के कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
पहला चरण: 11 अप्रैल 2019: 4
सीट, औरंगाबाद, गया, नवादा तथा जमुई.
दूसरा चरण: 18 अप्रैल 2019: 5
सीट, किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर, बांका.
तीसरा चरण: 23 अप्रैल 2019: 5
सीट, झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया.
चौथा चरण: 29 अप्रैल 2019: 5
सीट, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगुसराय.
पांचवाँ चरण: 06 मई 2019: 5 सीट,
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर.
छठा चरण: 12 मई 2019: 8 सीट,
बाल्मिकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान,
महाराजगंज.
सातवाँ चरण: 19 मई 2019: 8 सीट,
नालंदा, पाटलिपुत्र, पटना साहिब, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद.
हम मधेपुरा टाइम्स के पाठकों को
बताते चलें कि वर्ष 2014 में हुए लोक सभा चुनाव में बिहार के कुल 40 सीटों में से
भारतीय जनता पार्टी को 22 सीट मिले थे और भाजपा की एलायंस पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को 6 सीट मिले थे.
मधेपुरा से अबतक प्रत्याशियों
की स्थिति स्पष्ट नहीं है, पर अब पार्टी समेत अन्य को अपनी स्थिति शीघ्र स्पष्ट करनी ही होगी. चुनाव से सम्बंधित ख़बरों को हम आपतक इस बार भी अलग अंदाज में पहुंचाते रहेंगे.
(वि. सं.)
बजा चुनाव का बिगुल: सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, मधेपुरा में 23 अप्रैल को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2019
Rating:
No comments: