बजरंगबली प्रतिमा स्थापना सह चार दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारम्भ 1551 महिलाओं के कलश यात्रा से



मधेपुरा जिले के पुरैनी मुख्यालय के पश्चिमी निषाद टोला स्थित बस स्टैण्ड पर बजरंगबली प्रतिमा स्थापना सह चार दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का सोमवार को 1551 महिलाओं व युवतियों के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर शुभारम्भ हुआ।


आयोजन समिति के अध्यक्ष बिनोद सहनी की उपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय स्थित सहनी चौक पर नवनिर्मित बजरंगबली मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गई कलश यात्रा का शुभारंभ डीएवी पब्लिक स्कूल बजरहा आलमनगर के डायरेक्टर सह राजद के नेता इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने फीता काटकर किया।

मुख्यालय स्थित पुरंधरनाथ मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्पित जल को भरकर कलश यात्रा में शामिल महिला व युवती श्रद्धालुओं ने जय श्री राम,जय हनुमान का नारा लगाते हुए गणेशपुर गांव होते हुए समाज कल्याण चौक के रास्ते थाना के बगल वाले सड़क से होकर वापस यज्ञ स्थल तक पहुंचे।
कलश यात्रा के दौरान मौके पर मुखिया पवन केडिया, मोहम्मद वाजिद ,रमन झा,पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि संजय सहनी, पप्पू मिस्त्री, अर्जुन अग्रवाल, राजेश मोदी आयोजन समिति के सचिव सुभाष सहनी, कोषाध्यक्ष शालिग्राम सहनी, उपाध्यक्ष श्यामदत्त सहनी, सक्रिय सदस्य मनोज उर्फ मन्ना सहनी,अरविंद सहनी, अखिलेश सहनी,संतोष सहनी, दिलीप सहनी, सत्तो सहनी, बिनोद कांबली निषाद, असर्फी सहनी, छंगूरी सहनी, लालो सहनी, भैयन सहनी, रामफल सहनी,उमेश सहनी,सुनील सहनी,राजेश सहनी इत्यादि मौजूद थे।

बजरंगबली प्रतिमा स्थापना सह चार दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारम्भ 1551 महिलाओं के कलश यात्रा से बजरंगबली प्रतिमा स्थापना सह चार दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारम्भ 1551 महिलाओं के कलश यात्रा से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.