भूत, पिशाच, डाकिनी, साधु, संत और देवताओं ने निकाली बाबा भोले की भव्य बारात

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में जब बाबा भोलेनाथ के दरबार से बाबा की बारात निकली ऐसी छटा बिखेरी की चारों ओर बाराती ही बाराती नजर आ रहे थे । 


चारों तरफ भूत, पिशाच, डाकिनी, साधु, संत और बाबा भोलेनाथ के रुप धर के गले में सजीव सर्पों की माला गले में डालकर बाराती रथ के साथ चल रहे थे । बारात में एक से एक झांकी कही शिव पार्वती, तों कहीं विष्णु भगवान के दर्शन हो रहे थे । एक किलोमीटर लंबी लाइन के कारण लाइन का छोड नही दिख रहा था ।  मंदिर परिसर से निकल कर बाबा भोलेनाथ की बारात पहली बार दुर्गा चौक पर दुर्गा मंदिर से लौटकर पेट्रोल पंप उसके बाद महावीर चौक होते गौरीपुर मैया के यहाँ पहुँची । जहाँ विधिवत वर का विध विधान के बाद वापस मेला होते मंदिर लौट आई । 

बारात के स्वागत के लिए जगह जगह श्रद्धालु फल फूल, शर्बत और पानी लेकर खड़े थे ।

बाबा के रथ पर बाबा भोलेनाथ के साथ एसडीओ सह सचिव सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति वृंदा लाल, सदस्य सरोज सिंह, कन्हैया ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, बीडीओ अजीत कुमार, लालबाबा पंडा विराजमान थे ।

भूत, पिशाच, डाकिनी, साधु, संत और देवताओं ने निकाली बाबा भोले की भव्य बारात भूत, पिशाच, डाकिनी, साधु, संत और देवताओं ने निकाली बाबा भोले की भव्य बारात Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.