'मधेपुरा खेल के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त': मधेपुरा क्रिकेट लीग 2018-19 का हुआ उद्घाटन

मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बीएन मंडल स्टेडियम में क्रिकेट लीग 2018-19 का विधिवत उद्घाटन मधेपुरा अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया. 


एसडीएम श्री लाल ने कहा कि मधेपुरा खेल के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त किए हुए है, क्रिकेट संघ ने जो आयोजन किया है काबिले तारीफ है. खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है तथा खेल में कोई भी जात पात नहीं होता है. खिलाड़ी को किसी भी खेल को खेल भावना से खेलनी चाहिए.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण ने किया तथा आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व सचिव संजय कुमार उर्फ रोहन सिंह ने किया. कार्यक्रम में स्वर स्वर सोभिता संगीत महाविद्यालय की छात्रा ने जय हो तथा बोलो तारा रा रा कार्यक्रम पेश कर मन मोह लिया. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल की बैंड दल, तुलसी पब्लिक स्कूल, मधेपुरा माया विद्या निकेतन मधेपुरा की बच्चियों ने शानदार मार्च पास्ट कर आकर्षक नजारा पेश किया.

मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय  क्रीडा सचिव अब्दुल फजल ने कहा कि मधेपुरा के जैसा खेल का माहौल कोसी इलाका में कहीं नहीं है. मधेपुरा धरती पर एक खेल में एक संस्कृति और सभ्यता बनी हुई है. मौके पर निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि निजी विद्यालय संघ मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ को हर तरफ से मदद करने को तैयार हैं. आपने अच्छा माहौल तैयार करने का काम किया है.

कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया. मौके पर भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय के क्रीडा उपसचिव शिव शंकर मिश्रा, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव विमल कुमार भारती, कोषाध्यक्ष संतोष झा, अनिल कुमार गुप्ता, गुलजार कुमार बंटी, ग्रीनफील्ड सिंघेश्वर के निदेशक रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार, माया विद्या निकेतन के निदेशक चंद्रिका यादव, तुलसी  पब्लिक स्कूल के निर्देशक श्यामल कुमार सुमित्र, आर आर ग्रीन फील्ड मधेपुरा के निदेशक राजेश कुमार, सुमित आनंद जेपीसीसी अध्यक्ष, भानु प्रताप सचिव, इकराम अहमद अध्यक्ष, एसीसी जाप नेता गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, गौरी शंकर, अजहरुद्दीन, हर्ष कुमार, बिहारीगंज कबड्डी संघ सचिव प्रेम शंकर कुमार, स्वर स्वभोतिा संगीत महाविद्यालय के निदेशक डॉक्टर हेमा कश्यप आफी मौजूद थे.

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ सचिव अमित कुमार आनंद ने किया.  उद्घाटन मैच का परिणाम की जानकारी देते हुए क्रिकेट संघ के सचिव अमित आनंद ने बताया कि 36 रन से आरआर ग्रीन फील्ड स्कूल मधेपुरा जीत दर्ज किया जबकि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने उपविजेता रही. आरआर ग्रीन फील्ड ने 89 रन बनाया जबकि दार्जिलिंग  पब्लिक स्कूल ने 55 रन बनाया. कल का मैच माया विद्या निकेतन एवं तुलसी पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा. (नि. सं.)
'मधेपुरा खेल के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त': मधेपुरा क्रिकेट लीग 2018-19 का हुआ उद्घाटन 'मधेपुरा खेल के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त': मधेपुरा क्रिकेट लीग 2018-19 का हुआ उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.