मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर बाजार के किराना दुकान से 30 हजार रूपये ले कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दिया और पकड़े गए चोरों को पुलिस के हवाले किया.
मालूम हो कि जीतापुर बाजार के किराना दुकानदार गणेश कुमार के दुकान से 30 हजार रुपया लेकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर बरेली बाजार के समीप 3 चोर रितेश पासवान पिता हरिनारायण पासवान, दिलीप कुमार पिता जोगी यादव साकिन महेशपुर वार्ड नं०- 8 थाना पिपरा जिला सुपौल निवासी और शोभानंद पासवान पिता बालकृष्ण पासवान साकिन ठाड़ी विशनपुर वार्ड नं०- 5 थाना पिपरा जिला सुपौल निवासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
पुलिस द्वारा तीनों छिनतई करने वाले को गिरफ्तार करके पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है.

मालूम हो कि जीतापुर बाजार के किराना दुकानदार गणेश कुमार के दुकान से 30 हजार रुपया लेकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर बरेली बाजार के समीप 3 चोर रितेश पासवान पिता हरिनारायण पासवान, दिलीप कुमार पिता जोगी यादव साकिन महेशपुर वार्ड नं०- 8 थाना पिपरा जिला सुपौल निवासी और शोभानंद पासवान पिता बालकृष्ण पासवान साकिन ठाड़ी विशनपुर वार्ड नं०- 5 थाना पिपरा जिला सुपौल निवासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
पुलिस द्वारा तीनों छिनतई करने वाले को गिरफ्तार करके पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है.

रूपये छीन कर कर भाग रहे चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 22, 2018
Rating:

No comments: