सेवा ही धर्म दिखा मधेपुरा के भेलवा में लगे मेगा हेल्थ शिविर में, करीब एक हजार रोगियों मिली नि:शुल्क जांच सेवा

मधेपुरा जिले और प्रखंड के भेलवा गाँव में आज लगा मेगा हेल्थ शिविर अपने आप में बेहद अनोखा था और जिले के अधिकाँश अच्छे चिकित्सकों ने आज जिले के हजारों लोगों को अपनी सेवा नि:शुल्क दी.


लायंस क्लब मधेपुरा, जीवन सदन चेरिटेबल ट्रस्ट, जेटीएस एवं आइएमए के सयुंक्त तत्वावधान में भेलवा गांव में डाक्टर एस एन यादव के आवासीय परिसर में मेगा हेल्थ का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, दमा, आँखों की जांच, दाँतो की जांच, स्त्री रोगों से संबंधित रोगों की जांच एवं अन्य जांच की गई. इस शिविर में शहर के कई नामी डाक्टरों की टीम के द्वारा जांच की गई. शिविर में करीब 50 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन हुआ हैं जिनका मुफ्त आपरेशन डा संजय कुमार द्वारा किया जायेगा. साथ ही साथ मधुमेह, थाइरॉइड, एनिमिया , हीमोग्लोबिन एव अन्य करीब 1000 रोगियों का इलाज करके उन्हें मुफ्त दवाई का भी वितरण किया गया. बता दें कि आज डाक्टर एस एन यादव की स्वर्गीया पत्नी की पुण्यतिथि भी है,

हेल्थ शिविर का उद्घाटन भेलवा निवासी मधेपुरा सदर विधायक प्रो० चंद्रशेखर तथा अन्य चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ. एस. एन यादव, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. डी. के. सिंह, डॉ. आर. के पप्पू, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. असीम प्रकाश, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. उजित कुमार राजा, डॉ. बी. एन. भारती, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. पी. टूटी के अलावे चंद्रशेखर कुमार, प्रो० अरूण कुमार, मनीष कुमार सर्राफ, विकास सर्राफ, राजीव सर्राफ, आनंद प्रान्सुखका समेत इस शिविर में शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
(नि. सं.)
सेवा ही धर्म दिखा मधेपुरा के भेलवा में लगे मेगा हेल्थ शिविर में, करीब एक हजार रोगियों मिली नि:शुल्क जांच सेवा सेवा ही धर्म दिखा मधेपुरा के भेलवा में लगे मेगा हेल्थ शिविर में, करीब एक हजार रोगियों मिली नि:शुल्क जांच सेवा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.