मधेपुरा के बिहारीगंज में बिहारीगंज मुरलीगंज सड़क मार्ग पर कठौतिया के समीप सवारी गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गाड़ी में 12 से 15 लोग सवार थे। सवार में तीन व्यक्ति गंभीर समेत अन्य लोग जख्मी हो गए।
दुर्घटना में 45 वर्षीय राजगंज पंचायत के बैजनाथपुर वार्ड 2 निवासी कृतनारायण मेहता के सर में गंभीर चोट आई. इस कारण उसके नाक, कान व मुंह से अत्यधिक खून निकल रहा था। वहीं ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरसंडी निवासी शंभू मेहता के दांये घुटने में जख्म पहुंचा । जबकि 62 वर्षीय हरिलाल मेहता बिहारीगंज के लक्ष्मीपुर कुस्थन निवासी के एड़ी में चोट लगी है,जिसका इलाज पीएचसी बिहारीगंज में जारी था।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार दास ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मधेपुरा रेफर किया गया है। अन्य सवार लोगों को हल्की फुलकी चोटे आई जो घटनास्थल से ही अपने अपने घर की ओर चले गए।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
दुर्घटना में 45 वर्षीय राजगंज पंचायत के बैजनाथपुर वार्ड 2 निवासी कृतनारायण मेहता के सर में गंभीर चोट आई. इस कारण उसके नाक, कान व मुंह से अत्यधिक खून निकल रहा था। वहीं ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरसंडी निवासी शंभू मेहता के दांये घुटने में जख्म पहुंचा । जबकि 62 वर्षीय हरिलाल मेहता बिहारीगंज के लक्ष्मीपुर कुस्थन निवासी के एड़ी में चोट लगी है,जिसका इलाज पीएचसी बिहारीगंज में जारी था।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार दास ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मधेपुरा रेफर किया गया है। अन्य सवार लोगों को हल्की फुलकी चोटे आई जो घटनास्थल से ही अपने अपने घर की ओर चले गए।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
अचानक सवारी गाड़ी का टायर फटा और गाड़ी पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2018
Rating:
No comments: