लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ बुधवार सुबह उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अर्ध्य के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर ‘पारण’ किया.
छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन बुधवार बड़ी संख्या में व्रतधारी मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के पुरंधरनाथ मंदिर परिसर घाट व अन्य पोखरा सहित विभिन्न घाटों पर पहुंचे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद व्रती अपने घर आकर जल-अन्न ग्रहण कर ‘पारण’ किया और 36 घंटे का निर्जल उपवास समाप्त किया.
वहीं मुख्यालय के पुरंधरनाथ मंदिर परिसर में छठव्रती का प्रतिमा स्थानीय कलाकार द्वारा स्थापित की गयी । विभिन्न घाटो से लोग भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर पुरंधरनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।


वहीं मुख्यालय के पुरंधरनाथ मंदिर परिसर में छठव्रती का प्रतिमा स्थानीय कलाकार द्वारा स्थापित की गयी । विभिन्न घाटो से लोग भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर पुरंधरनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

सूर्य उपासना का महापर्व छठ उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 14, 2018
Rating:

No comments: