कार्यपालक सहायक परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में जिलाधिकारी का पुतला दहन

मधेपुरा में हुई कार्यपालक सहायक परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन के बाद इसका व्यापक रूप से विरोध हो रहा है. 


आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में कार्यपालक सहायक परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में मधेपुरा जिला पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया। विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम छात्र संघ विश्वविद्यालयअध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि ये कौन सी जादू की छड़ी का प्रयोग किया है मधेपुरा के जिला पदाधिकारी ने, जो चौबीस घंटे के अंदर ही 35 हजार छात्रों का कॉपी जांच करके रिजल्ट दे दिया है. ये धांधली नहीं तो क्या है? 

प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर ने कहा कि जब से परीक्षा खत्म हुआ है, तब से कौन-कौन कॉपी जांच किया है और कौन -कौन कहाँ-कहाँ गया है, इसका कोई लेखा जोखा ही नहीं मिल रहा है. जानकारी प्राप्त हो रही है कि 3 बजे रात तक सभी शिक्षकों को जिला पदाधिकारी कहीं  रख के पैसा का खेल करके रिजल्ट प्रकाशित किया है. जिसको हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं  करेंगे और आगे उग्र आंदोलन होगा। जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि अब तो हद ही हो गई है नेता तो भ्रष्ट थे ही अब जो एक जिम्मेदार पद पर  पदाधिकारी थे उन्होंने ने भी हदें पार कर दी है और अल्पसंख्यक छात्र को एससी-एसटी में नाम देकर पास करने लगा है. इसी से पता लगाये की कितना बड़ा धांधली हुआ है जब तक कार्यपालक सहायक बहाली को रद्द करके फिर से परीक्षा नही लिया जाता है तब तक जन अधिकार छात्र परिषद चुप नही बैठेगी। नगर अध्यक्ष सामंत यादव जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि यह पहली बार गलती नही हुआ है जिला प्रशासन से अब बिहार सरकार के बाद जिला प्रशासन भी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे हमलोग सह नही सकते हैं।

पुतला दहन कार्यक्रम में युवा रंजन उर्फ नवीन जी, मिथुन यादव,आक्षय केशरी, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, छोटू यादव, विपिन कुमार, राजा यदुवंशी, रवि, सोनू, पुस्प्सिन्धु, पुष्कर, मिथुन कुमार, विवेक यादव, सुनील कुमार, राजीव, निगम सिंह, रौनक कुमार, राहुल कुमार, सिंटू यादव, पिन्टू यादव, राजू कुमार मन्नू, संजीत कुमार आर्या, शुशांत कुमार, अमित कुमार, बिट्टू कुमार, ललटू,गोबिंद कुमार,नितीश नायक, विपुल ,सद्दाम हुसैन, सलाम अलखोफ, अनुज आर्य, विकाश ,जमील ,उदीश, सालम, सचिन, प्रीतम, अभिनाश युर्फ़ बिट्टू, सोनू, अक्षय चौहान, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यपालक सहायक परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में जिलाधिकारी का पुतला दहन कार्यपालक सहायक परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में जिलाधिकारी का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.