किसानों की बदहाली, आसमान छूती महंगाई, बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रतिरोध मार्च

किसानों की बदहाली आसमान छूती महंगाई बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद, लोजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले एवं हम के तत्वाधान में सोमवार को किसानों ने मधेपुरा समाहरणालय पर प्रतिरोध मार्च किया. 


जिला मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर से प्रतिरोध मार्च निकालकर पूर्वी बाईपास रोड से होकर जयपाल पट्टी चौक, कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक, पुरानी कचहरी बाजार, सुभाष चौक, थाना चौक, मस्जिद चौक, पुरानी बाजार, कॉलेज चौक होते हुए बस स्टैंड से होकर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर आक्रोशित सभी कार्यकर्ता अपने-अपने दलों का झंडा मांगो की तख्ती लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता त्रस्त है और जनता द्वारा चुने गए सरकार जाति और धर्म का विवाद खड़ा करने की मस्त है. 

समाहरणालय के समक्ष मार्च मेंं शामिल किसान जवान एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं  स्थानीय राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि आज देश संकट में है. कृषि चौपट है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, व्याप्त भ्रष्टाचार, दलितों, अकलियतों, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों पर लगातार हो रहे अत्याचार से जनजीवन परेशान है. देश में असहिष्णुता एवं आतंक का वातावरण है. लोकतंत्र खतरे में है. देश के अच्छे दिन नहीं बल्कि देश में सबसे बुरे दिन आ गए हैं.प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड बिहार पर बदनुमा दाग है. पूरा बिहार शर्मसार है. मोदी और नीतीश चोर चोर मौसेरा भाई है. वर्तमान सरकार में कोशी और मधेपुरा उपेक्षा का शिकार है. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष मधेपुरा में एक छटाक भी गेहूं की खरीद किसानों से नहीं हुई. बल्कि पूरे बिहार में मात्र 25 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की गई. जबकि सिर्फ मधेपुरा जिला में 75 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद होनी थी. उन्होंने कहा कि फसल अधिप्राप्ति में पहले किसानों को दरवाजे पर चेक दिया जाता था. अब बिहार की भाजपा एवं जदयू सरकार ना चेक देती है और ना ही प्राप्ति रसीद. यानी किसी प्रकार का सबूत किसानों के पास है ही नहीं. सब कुछ राम भरोसे. आरटीजीएस से महीनों लग जाता राशि है आने में. उन्होंने कहा कि अगला फसल धान की अधिप्राप्ति नियमानुसार हर हाल में 15 नवंबर से हो. चेक स्थानीय बैंक का हो और भुगतान 3 दिन के अंदर हो. उन्होंने कहा कि किसानों की अनदेखी हुई तो होंगे गंभीर परिणाम. विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार की गलत कृषि नीति के कारण प्रतिवर्ष 12 हजार किसान देश में आत्महत्या करते हैं. किसानों का दमन नहीं सहेंगे. फिर होगी बड़ी लड़ाई अन्यथा किसानों के फसल का लाभकारी दाम सरकार उन्हें दें. प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि दिल्ली और पटना में रंगा बिल्ला की सरकार है. झूठ बोलना, लूटना और धोखा देना इनकी नियति है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही बलात्कारी हैं. भाजपा नेता कहते हैं कि बलात्कार एक संस्कार है. इसे रोका नहीं जा सकता है. यानी भाजपा - जदयू सरकार में बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि बिहार में एक भी सीट विपक्षी नहीं जीतेगा. मतलब साफ है, इन्हें जनता पर नहीं ईवीएम पर भरोसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2010 में किए गए सभी वायदे छलावा साबित हुआ है. दो करोड़ नौजवान को रोजगार देने के बदले मिल रहा है पकौड़ा बेचने का सलाह. विदेशों में जमा काला धन वापस तो नहीं आया परंतु नोटबंदी के बहाने देश का काला धन सफेद धन जरूर हो गया. काले धन से बना देश में भाजपा का दो सौ फाइव स्टार कार्यालय के लिए 13 अरब रुपये की जमीन खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया बना बेचारा. सरकार के खिलाफ लिखने और बोलने पर हो जाएगी छुट्टी. देश के सभी संवैधानिक स्थानों पर बैठे हैं आरएसएस के कट्टर समर्थक. संविधान बदलने की हो रही है कोशिश. दलितों, पिछड़ों को मिलने वाली आरक्षण पर है संकट. लड़ाकू विमान राफेल डील में हुआ बड़ा घोटाला. इस घोटाले में पीएम की संलिप्तता है. मोदी के नेतृत्व में नहीं है सुरक्षित भारत. देश में मूलभूत समस्याओं से वर्गलाने के लिए खरा की जाती है, मंदिर - मस्जिद, हिंदू - मुस्लिम, गाय - गंगा का बखेरा. प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि कुछ नेता भाजपा को मदद पहुंचाने की कर रही है कोशिश. लेकिन जनता सब कुछ समझती है. गद्दारों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. देश एवं प्रदेश में अक्षुण रहेगी गंगा यमुनी तहजीब. देश को तोड़ने एवं बेचने का प्रयास सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गरीबी, बेकारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज की जाएगी. 

राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर ने 2019 में भाजपा को हटाने देश बचाने, 2020 में पलटू को भगाने एवं भाई तेजस्वी को लाने का आवाहन आम जनों से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं विपक्षी मोर्चा के संयोजक प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि मोदी सरकार आज भारत की सबसे भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में गुजरात की पूंजीपति देश का अरबों रुपया लेकर भाग जाते हैं. उसकी भरपाई जनता पर टैक्स लादकर की जाती है. इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमत में रोज हो रही वृद्धि से लोग परेशान हैं. राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव ने मधेपुरा सहित संपूर्ण बिहार का सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि शीघ्र डीजल अनुदान का भुगतान किया जाए. नहीं तो उग्र संघर्ष किया जाएगा. उन्होंने एनएच 106 एवं 107 का शीघ्र निर्माण कराने की मांग सरकार एवं जिला प्रशासन से की. 

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने पूर्णिया में मधेपुरा का बेटा छात्र सरोज के हत्यारे को गिरफ्तार करने, मामले की उच्च स्तरीय जांच कर साजिशकर्ता का पर्दाफाश करने की मांग की. लोजद के युवा अध्यक्ष डा विजेंद्र यादव ने मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाने एवं किए गए समझौता का पूरा करने की मांग की. भाकपा जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने मोदी नीतीश सरकार को जनविरोधी करार देते हुए संघर्ष तेज करने का आवाहन किया. हम के वरीय नेता चंदन ऋषिदेव ने सरकार को दलित विरोधी सरकार करार दिया. 

मौके पर गोसाई ठाकुर, अमेश यादव, योगेंद्र राम, चंद्रवंशी यादव, विजेंद्र यादव, रूद्र नारायण यादव, अरुण कुमार, दीप नारायण यादव, विरेंद्र सिंह, कपिल देव साहनी, मो अली, रंजन यादव, जय प्रकाश यादव, रमन कुमार, शंभू क्रांति, मो जहांगीर, छात्र नेता मो वसीम उद्दीन उर्फ नन्हें, आलोक कुमार मुन्ना, मो चांद, विनय केडी, अरविंद यादव, मदन कुमार, डा इरफान, मो नूरी, गोपाल यादव, वीरेंद्र यादव, बलभद्र मेहता, पप्पू यादव, अर्जुन यादव, शिवकुमार राम, ललन राम, संतोष राम, विमल विक्रम सहित हजारों की संख्या में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.
किसानों की बदहाली, आसमान छूती महंगाई, बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रतिरोध मार्च किसानों की बदहाली, आसमान छूती महंगाई, बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रतिरोध मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.