
पुलिस बल के पहुँचते ही आक्रोशित युवक भूमिगत हो गए. पुलिस आसपास उत्पात मचाने वाले युवक की तलाश करती रही लेकिन वे नजर नहीं आये।
मालूम हो कि सोमवार की रात भिरखी के एक युवक को छुरा मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जबकि मंगलवार की सुबह को एक युवक को छुरा मार घायल कर दिया ।घटना के विरोध में सैकड़ो लोग सड़क पर उतरे और दूकान बंद करा सड़क पर टायर जलाया फिर सड़क जाम कर आक्रोश व्यक्त किया । तीन घंटे तक अफरा तफरी के बाद आखिरकार पुलिस और प्रशासन ने आसपास के थानाध्यक्ष और अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया तब मामला शान्त हुआ ।
फिलहाल भीरखी मुहल्ला में पुलिस का डेरा है. पुलिस किसी स्थिति से निपटने को तैयार दिखे । फिलहाल स्थिति नियंत्रण होने का पुलिस दावा कर रही है ।

मधेपुरा शहर का भीरखी पुलिस छावनी में तब्दील
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 23, 2018
Rating:

No comments: