बुजुर्ग कहा करते हैं कि शराब घर उजाड़ देता है. पर जब कोई बुजुर्ग ही शराब के नशे में अपना ही घर जला ले, तो फिर उसे समझाए कौन?
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक बुजुर्ग को समझाने की कोशिश महँगी पड़ी । शराब के नशे में बुजुर्ग ने बेटे-पुतोह के साथ मारपीट कर घर जला दिया ।
जानकारी के अनुसार बैहरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में एक बुजुर्ग ने शराब पी कर अपने ही घर में जबरदस्त तांडव मचाया और अपने ही घर को जला दिया । इस बाबत उसका पुत्र छोटू ऋषिदेव ने बताया कि रात में मेरे पिता सकलधर ऋषिदेव ने शराब के नशे में धुत होकर मेरे और मेरी पत्नी आशा देवी के साथ मारपीट की और घर को तोड़ कर घर में आग लगा दिया । यही नहीं उस बुजुर्ग ने दूसरे कमरे में रखे कोठी से चावल को निकाल कर आग में डाल दिया । इसके साथ ही बक्सा में रखे 10 हजार रूपया भी जल कर राख हो गए ।
उसने बताया कि इस आशय का आवेदन थाना में दिया है । वही इस बाबत थानाध्यक्ष से बात नहीं हो सकी ।
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक बुजुर्ग को समझाने की कोशिश महँगी पड़ी । शराब के नशे में बुजुर्ग ने बेटे-पुतोह के साथ मारपीट कर घर जला दिया ।
जानकारी के अनुसार बैहरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में एक बुजुर्ग ने शराब पी कर अपने ही घर में जबरदस्त तांडव मचाया और अपने ही घर को जला दिया । इस बाबत उसका पुत्र छोटू ऋषिदेव ने बताया कि रात में मेरे पिता सकलधर ऋषिदेव ने शराब के नशे में धुत होकर मेरे और मेरी पत्नी आशा देवी के साथ मारपीट की और घर को तोड़ कर घर में आग लगा दिया । यही नहीं उस बुजुर्ग ने दूसरे कमरे में रखे कोठी से चावल को निकाल कर आग में डाल दिया । इसके साथ ही बक्सा में रखे 10 हजार रूपया भी जल कर राख हो गए ।
उसने बताया कि इस आशय का आवेदन थाना में दिया है । वही इस बाबत थानाध्यक्ष से बात नहीं हो सकी ।
उफ्फ!: शराब के नशे में बुजुर्ग व्यक्ति ने जला दिया अपना ही घर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 07, 2018
Rating:
No comments: