बी.डी. पंडित बने बिहारीगंज के थानाध्यक्ष: चार इंस्पेक्टर और तीन थानाध्यक्ष इधर से उधर

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर दोबारा पदस्थापित पुलिस को तत्काल स्थानान्तरित करने के आदेश के आलोक में मधेपुरा एसपी संजय कुमार ने जिले में तैनात चार इंस्पेक्टर और तीन थानाध्यक्ष को इधर से उधर किया है.


एसपी के द्वारा जारी आदेश मे इंस्पेक्टर ज्योतिष कुमार सिन्हा को मधेपुरा से उदाकिसुनगंज अंचल में, वहीं उदाकिशुनगंज अंचल में तैनात इंस्पेक्टर निजामुल हक को पुलिस निरीक्षक सदर मधेपुरा किया गया. महिला थानाध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय को उदाकिशुनगंज थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया, जबकि उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम को एससी-एसटी थानाध्यक्ष बनाया गया है. एससी-एसटी थाना में तैनात थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है. 

वहीं सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष बी.डी. पंडित को बिहारीगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि थानाध्यक्ष बिहारीगंज मुकेश कुमार मुकेश को पुलिस केन्द्र भेजा गया है. अनिल मल्लिक को सिंहेश्वर थाना का तत्काल प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है.
बी.डी. पंडित बने बिहारीगंज के थानाध्यक्ष: चार इंस्पेक्टर और तीन थानाध्यक्ष इधर से उधर बी.डी. पंडित बने बिहारीगंज के थानाध्यक्ष: चार इंस्पेक्टर और तीन थानाध्यक्ष इधर से उधर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.