दो दिनों में दो मोटरसाइकिल की चोरी: प्रशासन मौन

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र से दो दिनों के अंदर दो मोटर साइकिल की चोरी हो गयी है. 


मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 11 बजे मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद पीड़ित सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत रहुआ तुलसियाही वार्ड संख्या 04 निवासी अवधेश पासी ने थाना में आवेदन देते हुये बताया कि वह अपने चचेरे भाई डोमी पासी से काले रंग का स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बीआर 19 E 3583 लेकर अपनी मां लालो देवी के साथ मंदिर पूजा करने आया था. और मंदिर के उत्तर साइड में पंडा निवास के पास पार्किंग में लगाकर पार्किंग वाले से रसीद लेकर पूजा करने चले गया. रसीद का 20 रूपये देने के बाद पांच रूपया वापस आने पर देने की बात कही. पूजा करने के बाद वापस आने पर गाड़ी अपने जगह से गायब थी, जबकि वहीं पास में रखा चप्पल वहीं मौजूद था.

मोटरसाइकिल के गायब होने के बाद आसपास खोजा लेकिन गाड़ी कहीं नहीं मिली. जिसके बाद पार्किंग वाले से पूछने गया तो उल्टे ही जोड़ जबरदस्ती करने लगा. उसने यह भी बताया कि जिस पार्किंग वाले कर्मी से रसीद कटवायी गयी थी उसका नाम संजय कुमार है.

वहीं दूसरी तरफ शनिवार को पटोरी वार्ड संख्या 04 निवासी शंकर कुमार ने भी थाने में आवेदन देते हुये बताया कि शाम लगभग छह बजे अपना स्पलेंडर प्रो. बीआर 43 E 5224 सत्संग स्थल के पास लगा कर सत्संग सुनने चला गया. वापस आने पर मोटरसाइकिल अपने जगह से गायब थी. इस बावत थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि आवेदन मिला है कारवाई की जाएगी.
दो दिनों में दो मोटरसाइकिल की चोरी: प्रशासन मौन दो दिनों में दो मोटरसाइकिल की चोरी: प्रशासन मौन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.