मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में गड़ोदिया सिंथेटिक और गड़ोदिया फैशन के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे होने के दुष्प्रचार पर मैसेज व्हाट्सप्प वायरल करने पर प्रतिष्ठान द्वारा मुरलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी ।
जिसके कांड संख्या 291/18 के तहत अनुसंधान में अब तक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुरलीगंज थाना अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान निलेश कुमार पिता अवधेश राय घर रामनगर चोपड़ा बाजार वार्ड नंबर 6 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया के निवासी को गिरफ्तार कर कल भेजा गया. उसी मामले में आज कुंदन कुमार पिता गिरानंन्द यादव घर मिर्चाई बाड़ी वार्ड नंबर 6 जिला पूर्णियां को भी भा द वि 505 एवं आईटी एक्ट के तहत झूठे एवं भ्रामक व्हाट्सएप मैसेज फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक जांच मधेपुरा गया.

जिसके कांड संख्या 291/18 के तहत अनुसंधान में अब तक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुरलीगंज थाना अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान निलेश कुमार पिता अवधेश राय घर रामनगर चोपड़ा बाजार वार्ड नंबर 6 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया के निवासी को गिरफ्तार कर कल भेजा गया. उसी मामले में आज कुंदन कुमार पिता गिरानंन्द यादव घर मिर्चाई बाड़ी वार्ड नंबर 6 जिला पूर्णियां को भी भा द वि 505 एवं आईटी एक्ट के तहत झूठे एवं भ्रामक व्हाट्सएप मैसेज फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक जांच मधेपुरा गया.

ग़लतफ़हमी में मत रहिये, क़ानून सख्त है: व्हाट्सएप पर दुष्प्रचार करने के आरोप में दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 04, 2018
Rating:

No comments: