चौसा में सैंकड़ों सेविका सहायिका ने लगाया पोषण मेला, जागरूकता रैली का भी आयोजन

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड परिसर के सभागार में चौसा प्रखंड की सैंकड़ों सेविका सहायिका ने लगाया पोषण मेला, जिस का विधिवत उदघाटन चौसा प्रखंड प्रमुख शम्भू प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया।


बताया गया कि बाल विकास परियोजना की तरफ से  सितंबर पूरा महीना पोषण महीना के नाम से मनाया गया, जिसमें प्रखंड के हर अलग-अलग पंचायत तथा आंगनबाड़ी केंद्र पोषण को लेकर जागरूकता रैली तथा महिलाओ की बैठक कर आयोजन किया गया । आज चौसा प्रखंड सभागार में चौसा प्रखंड के सैकड़ों सेविका सहायका ने पोषण मेला का आयोजन किया जिसमें लोगों को जागरूक करने के लिए बताया गया कि मानव शरीर को सही पोषण के लिए हरी साग सब्जी अंकुर, दाल विभिन्न प्रकार के पौष्टिक आहार की आवश्यकता है, जो आप के आस पास आसानी से मिल जाते हैं। 

समारोह का विधिवत उद्घाटन चौसा प्रखंड प्रमुख शंभू प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पदाधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार, लेडी सुपरवाइजर साक्षी कुमारी, अहिल्या कुमारी, कार्यपालक सहायक सुबोध कुमार, लेखपाल समेत सैकड़ों सेविका, पल्लवी कुमारी, मसीना खातून, तबस्सुम खातून ,बेबी कुमारी डेजी कुमारी, रूपा कुमारी, मिसररत बनो, नुसरत खातून, मधु कुमारी, चंदन कुमारी, चित्र भारती, गायत्री देवी, विनीता कुमारी, पूनम कुमारी, पूनम राय, रेखा कुमारी, रेनू कुमारी, रिता कुमारी, प्रेमलता देवी, सुमन कुमारी, प्रतिमा सिंह आदि मौजूद थे.
चौसा में सैंकड़ों सेविका सहायिका ने लगाया पोषण मेला, जागरूकता रैली का भी आयोजन चौसा में सैंकड़ों सेविका सहायिका ने लगाया पोषण मेला, जागरूकता रैली का भी आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.