
राजकिशोर मंडल 2009 बैच के एस.आई. हैं और इससे पहले पूर्णिया जिला के डगरवा थाना अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.
नए थाना अध्यक्ष का पूर्व के थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने गुलदस्ता भेंट देकर नए थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल का स्वागत किया.
मधेपुरा टाइम्स के पूछे गए सवाल पर कि आपकी प्राथमिकता क्या होगी उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त तथा भय मुक्त समाज हमारी पहली प्राथमिकता होगी. पूर्व थाना अध्यक्ष ने कहा की मैं अपनी जिंदगी में चौसा की धरती को नहीं भुला पाउँगा, मुझे यहाँ बहुत ही प्यार मिला है तथा बहुत कुछ सीखने को मिला है.
बात दें कि दरभंगा प्रक्षेत्रादेश 48/18 के आदेशानुसार पत्रांक 567 दिनांक 16.07.2018 के आलोक में मधेपुरा जिला के चौसा पु०अ०नि० सुमन कुमार सिंह का स्थानान्तरण किशनगंज जिला कर दिया गया है.
पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय बुद्धिजीवी एवं ग्रामीणों ने बधाई दी. जिसमें जदयू अध्यक्ष मोहम्मद मुर्शीद आलम, राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, पूर्व सरपंच निवास चंद्र यादव, शिव कुमार यादव, कैलाश पासवान, कुंदन कुमार, पप्पू कुमार शर्मा, मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद जुबेर आलम आदि लोग मौजूद थे. मौजूद लोगों ने बधाई दी, तथा पुलिस प्रशासन को हर संभव मदद की बात कही.

चौसा थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में राजकिशोर मंडल ने किया पदभार ग्रहण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 07, 2018
Rating:

No comments: