गणेश जी के भक्तों ने 51 किलो के लड्डू का लगाया भोग

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर गणेश महोत्सव में श्री गणेश भगवान को 51 किलो का शिव आकार का लड्डू का भोग लगाया गया । 


जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर में चल रहे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में सिंहेश्वर के श्रद्धालु रधुनाथ साह और मीना देवी के द्वारा शिव के आकार का  51 किलो का लड्डू बनाकर श्री गणेश जी का भोग लगाया । वही संध्या आरती में महिला, पुरुष और बच्चो की भीड़ रही । आज के दैनिक पूजन का भार मधेपुरा के फल व्यवसायी संजय कुमार  ने उठाया । 

रात में म्यूजिकल इंडिया ग्रुप द्वारा एक से एक भक्ति जागरण संगीत का आनंद श्रोताओ ने उठाया । गायक अजीत माहिया और गायिका आरती जादिया ने श्रोताओ को भक्ति रस में डूबो दिया । वहीं बंगाल के जयंत ग्रुप ने एक से एक सजीव भक्ति डांस और झांकी प्रस्तुत किया ।  रमेश नाल, उमेश कुमार, ओक्टोपेड पर चंदन मेलोडी ने वाद्य यंत्र पर साथ दिया ।
गणेश जी के भक्तों ने 51 किलो के लड्डू का लगाया भोग गणेश जी के भक्तों ने 51 किलो के लड्डू का लगाया भोग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.