स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

अग्रणी बैंक कार्यालय मधेपुरा के सौजन्य से भारतीय स्टेट बैंक शंकरपुर के द्वारा मौरा कवियाही पंचायत के मध्य विद्यालय मौरा रामनगर में वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. 


जिसका विधिवत उद्घाटन एलडीएम आर के झा, मुख्य प्रबंधक मधेपुरा संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक ग्रामीण संजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक चेतन कश्यप, एफएलसी जवाहर प्रसाद सिंह, शंकरपुर शाखा प्रबंधक नितिन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

शिविर को सम्बोधित करते हुए एफएलसी श्री सिंह ने कहा कि अटल पेंशन योजना में एक से पांच हजार रुपए प्रति माह जमा कर दो लाख का बीमा करा सकते हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18-70 वर्ष के व्यक्ति मात्र 12 रुपये प्रति माह जमा करने पर दो लाख का बीमा होता है. जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा 18-50 आयु के व्यक्ति मात्र 330 रुपये प्रति माह जमा कर 2 लाख का बीमा पा सकते हैं. शिशु लोन के तहत 50000 रुपये, किशोर लोन 50000 रुपये, तरुण लोन 5-10 लाख रुपये, जन धन खाता मे पांच हजार का ओवर ड्राफ्ट सुविधा, दो लाख का बीमा का सुविधा है.

वहीं स्वरोजगार उद्यमी ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. मौके पर डंडारी शाखा प्रबंधक अभय कुमार, शंकरपुर एक्वाउन्टेट मनीष कुमार, राजेश कुमार, यूबीजीबी शंकरपुर के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, सीएसपी संचालक मुन्ना, दिनेश, अनिल, विनोद, संतोष, अभिमन्यु कुमार, पंकज कुमार, जीविका की सीसी सुलेखा कुमारी, पूजा भारती, पूर्व भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार, मिथिलेश यादव, किशोर यादव, निर्मल यादव, सुमन, ललन, मुकेश कुमार, सदानंद मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.