मधेपुरा जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्राणसुखका उर्फ लड्डू बाबू के निधन पर शनिवार को स्थानीय जीवन सदन परिसर मे एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई.
उनके सम्मान में शहर के व्यापारियों ने दुकाने बंद कर शोक जताया । शोक सभा में व्यापार संघ के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में शहर के दुकानदार शामिल हुए ।
मालूम हो कि व्यापार संघ के अध्यक्ष का गुरूवार की रात 12 बजे सूरत में इलाज के दौरान निधन हुआ था । अध्यक्ष के निधन कि खबर मिलते ही पूरा जिला शोक में डूब गया ।
शनिवार को जिला व्यापार संघ के सचिव रविन्द्र यादव कि अध्यक्षता मे एक शोक सभा का आयोजन
किया । जिसमें स्व॰ प्राणसुखका के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
शोक सभा मे उपस्थित व्यापारियों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व॰ प्राणसुखका को कुशल प्रशासक, मृदुभाषी, प्रखर वक्ता थे. कहा कि स्व॰ प्राणसुखका की कमी को जिला वर्षों याद करेगा, जिसकी भरपाई निकट भविष्य मे सम्भव नहीं होगी ।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मनीष सर्राफ, संजय कुमार जयसवाल उर्फ बब्बू जी, हरिश्चन्द्र साह, मंटू सर्राफ, जय कुमार साह, प्रमोद अग्रवाल, राजेश सर्राफ, प्रदीप, अशोक चौधरी, प्राणसुखका, सुनील अग्रवाल, किशोर जी, प्रो॰गिरधारी लाल निगोटिया, पप्पू सुलतानियां, संजय सुल्तानियां, आनन्द सर्राफ, मनीष सुल्तानियां, अमित सर्राफ, कार्तिक, इंद्रनील धोष, सुलतानियां, विषणुदेव यादव, विकास सर्राफ, आलोक चौधरी, बद्री बाहेती, सोनू चौधरी सहित सैंकड़ों व्यापारी थे ।

उनके सम्मान में शहर के व्यापारियों ने दुकाने बंद कर शोक जताया । शोक सभा में व्यापार संघ के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में शहर के दुकानदार शामिल हुए ।
मालूम हो कि व्यापार संघ के अध्यक्ष का गुरूवार की रात 12 बजे सूरत में इलाज के दौरान निधन हुआ था । अध्यक्ष के निधन कि खबर मिलते ही पूरा जिला शोक में डूब गया ।

किया । जिसमें स्व॰ प्राणसुखका के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
शोक सभा मे उपस्थित व्यापारियों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व॰ प्राणसुखका को कुशल प्रशासक, मृदुभाषी, प्रखर वक्ता थे. कहा कि स्व॰ प्राणसुखका की कमी को जिला वर्षों याद करेगा, जिसकी भरपाई निकट भविष्य मे सम्भव नहीं होगी ।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मनीष सर्राफ, संजय कुमार जयसवाल उर्फ बब्बू जी, हरिश्चन्द्र साह, मंटू सर्राफ, जय कुमार साह, प्रमोद अग्रवाल, राजेश सर्राफ, प्रदीप, अशोक चौधरी, प्राणसुखका, सुनील अग्रवाल, किशोर जी, प्रो॰गिरधारी लाल निगोटिया, पप्पू सुलतानियां, संजय सुल्तानियां, आनन्द सर्राफ, मनीष सुल्तानियां, अमित सर्राफ, कार्तिक, इंद्रनील धोष, सुलतानियां, विषणुदेव यादव, विकास सर्राफ, आलोक चौधरी, बद्री बाहेती, सोनू चौधरी सहित सैंकड़ों व्यापारी थे ।

मधेपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्राणसुखका के निधन पर शोक सभा का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2018
Rating:

No comments: