एस.सी./ एस.टी एक्ट के विरोध में किये गए भारत बंद का असर सहरसा में

एस.सी./ एस.टी के प्रावधानों के विरोध में सवर्णों के द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया जिसका असर सहरसा में भी  देखने को मिला।


शहर में बंद के समर्थन में युवाओं ने घंटों यातायात को बाधित करते हुए सरकार के खिलाफ शहर के थाना चौक, डी बी रोड,शंकर चौक समेत अन्य मार्गो को भी जामकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पूरे शहर की दुकानें जहाँ बंद रही वहीं पूरे बाजार में सन्नाटा फैला रहा। पुलिस प्रशासन आंदोलन कारी के सामने तमाशाबीन बनी रही। 

मौके पर सदर एसडीओ शम्भूनाथ झा को भी आंदोलन कारियों ने रोका। 
(रिपोर्ट: सुमन सौरव)
एस.सी./ एस.टी एक्ट के विरोध में किये गए भारत बंद का असर सहरसा में एस.सी./ एस.टी एक्ट के विरोध में किये गए भारत बंद का असर सहरसा में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 06, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.