‘सबों की जिम्मेवारी है पौधे लगाना, उसे बचाना’: वन महोत्सव पर बोले बीडीओ

ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के एस.एच. 58 से दुर्गापुर जानेवाली सड़क में मोड़ के समीप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 'मनरेगा' योजना द्वारा वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. 



कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत पुरैनी के मुखिया पवन कुमार ने किया. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ बिरेन्द्र कुमार ने कहा की यह सभी की जिम्मेवारी है कि पौधा लगाएं और उसे बचाएं. वृक्षारोपण से हमें कई लाभ हैं इसलिए हमें वृक्ष को बचाने की नितांत आवशयकता है.
वहीं मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी ने कहा कि कार्बन डाइआक्साइड के बढ़ते प्रभाव से व्यापक पैमाने पर पर्यावरण एवं वातावरण प्रदूषित हो रहा है. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया है. सिंचाई के लिए चापाकल एवं उसकी देखभाल के लिए दो वन पोषकों को 14-14 सौ रुपये प्रतिमाह पर सरकार ने बहाल किया है. मनरेगा योजना के तहत सरकारी एवं निजी जमीन पर वृक्षारोपण किया जा सकता है.

वहीं इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी, थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, उपप्रमुख मोहम्मद गुलजार, मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बब्लू यादव, मुखिया प्रकाशचन्द्र यादव, मुखिया मोहम्मद वाजिद, मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश झा, पंसस कमलकिशोर यादव, जवाहर मेहता, बमबम मंडल, रिंकी देवी, अमृता देवी, सरपंच उमेश सहनी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर वृक्षारोपण के लाभ के बारे में जानकारी दी.

वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से वन की कटाई करता है तो अविलम्ब सूचना करें. थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनों को आश्वस्त किया की अगर कोई पौधे को नुकसान पहुंचाएगा तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


मौके पर मनरेगा जेई जयकुमार सिंह, पीआरएस ओमप्रकाश कुमार, लेखापाल मरगुब आलम, आलोक राज, सरपंच उमेश सहनी, विनोद कांबली निषाद, निर्मल ठाकुर, जुबैर आलम, टिंकू कुमार, मुकेश मेहता, दीपक कुमार, शालिग्राम शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि व मनरेगा कर्मी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
‘सबों की जिम्मेवारी है पौधे लगाना, उसे बचाना’: वन महोत्सव पर बोले बीडीओ  ‘सबों की जिम्मेवारी है पौधे लगाना, उसे बचाना’: वन महोत्सव पर बोले बीडीओ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.