जन अधिकार छात्र परिषद ने मधेपुरा में ट्रेन रोककर जताया विरोध

जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा मधेपुरा में पूर्णियां-सहरसा 55562 सवारी गाड़ी को 8 बजकर 35 मिनट से 9 बजकर 56 मिनट तक रोक कर विरोध जताया गया ।


जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान मधेपुरा में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश और छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू की संयुक्त अध्यक्षता में रेल रोको आन्दोलन के दौरान मौके पर प्रो० मोहन मंडल ने कहा कि आज पूरे बिहार छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद ने रेल रोको आंदोलन का आयोजन किया है । मोके पर  मौजूद जाप के प्रदेश महासचिव पूर्व बीडीओ सह महिषी के पूर्व प्रत्याशी डॉ० गौतम कृष्ण ने कहा कि आज का रेल रोको आंदोलन का मुख्य मसकद यही है कि आगामी ग्रुप सी रेलवे परीक्षा जो बिहार के 23 लाख छात्रों का परीक्षा केंद्र दूर के राज्यों में कर दिया गया है उसको या तो बिहार में किया जाय या तो छात्रों को फ्री में परीक्षा केंद्र तक पहुचाया जाय. अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो हमलोग आगे चल कर चरणबद्ध आंदोलन सहित परीक्षा को भी बाधित करेंगे।

छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर ने कहा कि ये सरकार ना तो हमें रोजगार दे सकती है और न ही अच्छे से परीक्षा देने देगी. ये लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है, इसे जन अधिकार छात्र परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी और हर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।

मौके पर प्रिंस गौतम, छात्र संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर, मिथुन यादव, छात्र जिला प्रधान महसचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, दीपक यादव, भानु प्रताप, आशीष कुमार, वीडियो यादव, नूतन सिंह, निगम सिंह, अक्षय चौहान, पिन्टू यादव, राजा यदुवंशी आदि छात्र नेता मौजूद थे।
जन अधिकार छात्र परिषद ने मधेपुरा में ट्रेन रोककर जताया विरोध जन अधिकार छात्र परिषद ने मधेपुरा में ट्रेन रोककर जताया विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.