भोज खाने के दौरान हुए गोलीबारी में 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के खापुर गांव में बुधवार की रात्रि में भोज खाने के दौरान हुए गोलीबारी में एक 30 वर्षीय युवक सिंटू कुमार सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई. 


मृतक के परिवारजनों सहित अन्य लोग शव को नहीं ले जाने पर अडे़ रहे. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पहुंचने एवं परिजनों को आश्वासन देने के बाद लोगों ने शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाने दिया. वहीं पुलिस द्वारा हत्या के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इस बावत मृतक के पिता गजेंद्र सिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि मेरा बेटा सिंटु कुमार सिंह स्थानीय ग्रामीण संदीप कुमार पिता सुदेश कुमार सिंह के साथ ग्रामीण अर्जुन सिंह की पुत्री की शादी में भोज खाने गया था. भोज खाने के दौरान ही स्थानीय सोहन सिंह, मोहन सिंह, रविन सिंह तीनों के पिता जयकांत सिंह एवं जयकांत सिंह पिता स्वर्गीय महावीर सिंह ,सोनू सिंह उर्फ रितुराज पिता स्वर्गीय प्रमोद सिंह, शंभू सिंह पिता स्वर्गीय नारायण सिंह, सरवन सिंह पिता नेतर सिंह, जुलूम पासवान पिता शत्रुघ्न पासवान सभी ग्रामीण खापूर वासी हैं एवं लड्डू सिंह पिता स्वर्गीय कैलाश सिंह ग्राम बघवा दियारा, अशोक सिंह पिता नारायण सिंह ग्राम परेल कपसिया बासा सभी लोग देसी बंदूक एवं देसी राइफल से फायर करते हुए नजदीक आ गया. तत्पश्चात मेरा बेटा सिंटू कुमार सिंह आगे बढ़कर पूछा कि इस तरह करके क्यों भोज में बाधा पहुंचाते हो, जिस पर मोहन सिंह अपने हाथ में लिए हथियार से सिर में गोली मार दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया तथा सभी भाग गए. मेरे बेटे के साथ गए संदीप कुमार उर्फ राजू मेरे बेटे को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाने के लिए सवारी देखने लगा कि उसी दरम्यान मेरे पुत्र की मृत्यु हो गई. 

पुलिस को मोबाइल से किसी ने सूचित किया जिस पर तत्काल पुलिस आई और अपराधियों के भागने की दिशा में झोलाछाप डॉक्टर सरवन सिंह के यहां अपराधियों के रहने की सूचना मिली जिस पर झोलाछाप डॉक्टर के घर चार अपराधी डॉक्टर सहित पकड़ लियागया. जिसे पुलिस अपने साथ ले गई. मृतक के पिता ने बताया कि पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना अपराधिक मुकदमा में जेल में है जो अपने भाई अभियुक्त मोहन सिंह सोहन सिंह एवं बहनोई अशोक सिंह कपसिया बासा को सूचित कर योजना बना कर वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा भी और व्यक्ति इस कांड में संलिप्त हो सकते हैं. 

वहीं घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एस.पी. मधेपुरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को गांव में कैंप करने का आदेश जिला के पुलिस कप्तान ने दे दिया है.

 वही इस बावत आलमनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी मोहन सिंह, सोहन सिंह सरवन सिंह एवं अशोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
भोज खाने के दौरान हुए गोलीबारी में 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या भोज खाने के दौरान हुए गोलीबारी में 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.