
इस अवसर पर सुपौल लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा संयोजक अरुण कुशवाहा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल से सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कहा. इस सेल के नमो ऐप, भीम ऐप, बिहार बीजेपी का पेज को लाइक करते हुए इसके कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाये. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए हमारा यह सेल बहुत ही उपयोगी है.
मधेपुरा लोकसभा के संयोजक अभिषेक कुमार साह ने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में आईटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. आज के दौर में सभी लोग सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं. इसलिए केंद्र की सभी जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध हो सकती है. यह जन-जन तक केंद्र की योजनाओं को पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम है.
कार्यशाला को सिंहेश्वर मंडल अध्यक्ष संजय पाठक, शंकरपुर मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद सरदार, पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री राय जवाहर, सोशल मीडिया संयोजक विष्णु शर्मा, किसान मोर्चा के महामंत्री संतोष कुमार मल्लिक, विधानसभा प्रभारी राम कुमार, मीडिया संयोजक विनोद कुमार दास, युवा मोर्चा के सुमित वर्मा, विजय भगत, रामाशंकर तिवारी, चंदन कुमार, राम केतु कुमार आदि मौजूद थे.
अरविंद मिश्रा बने बीजेपी आईटी सेल संयोजक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2018
Rating:

No comments: