मधेपुरा के बिहारीगंज में बाइक लॉक रहने के बावजूद बिहारीगंज वाणिज्य यार्ड से पैशन प्रो. मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी.
बिहारीगंज के स्थानीय राजीव गांधी कम्प्यूटर संस्थान के संरक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक खड़ी कर कृषि भवन के ऊपरी मंजिल पर पदाधिकारी से मिलने गए थे. उनसे मिलकर वापस नीचे आने पर बाइक नदारद थी. उक्त गाड़ी, हीरो होण्डा कंपनी की पैशन प्रो. थी, जिसका न०- बी.आर. 39 जे.1479 है.
चोरी के फौरन बाद पुलिस को सूचना दी गयी. एक बाइक सवार का पुलिस द्वारा पीछा भी किया गया. बाइक सवार, बाइक छोड़कर फरार भी हो गया. लेकिन वह बाईक दूसरी थी. पुलिस द्वारा पकड़े गए बाईक का नं०-बीआर-11-एन. 2529 है. चोरी हुई बाईक के बावत पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि मामले की छान-बीन पुलिस कर रही है, और यह भी पता किया जा रहा है कि ऐसा करने में किस गिरोह का हाथ है. (रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज के स्थानीय राजीव गांधी कम्प्यूटर संस्थान के संरक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक खड़ी कर कृषि भवन के ऊपरी मंजिल पर पदाधिकारी से मिलने गए थे. उनसे मिलकर वापस नीचे आने पर बाइक नदारद थी. उक्त गाड़ी, हीरो होण्डा कंपनी की पैशन प्रो. थी, जिसका न०- बी.आर. 39 जे.1479 है.
चोरी के फौरन बाद पुलिस को सूचना दी गयी. एक बाइक सवार का पुलिस द्वारा पीछा भी किया गया. बाइक सवार, बाइक छोड़कर फरार भी हो गया. लेकिन वह बाईक दूसरी थी. पुलिस द्वारा पकड़े गए बाईक का नं०-बीआर-11-एन. 2529 है. चोरी हुई बाईक के बावत पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि मामले की छान-बीन पुलिस कर रही है, और यह भी पता किया जा रहा है कि ऐसा करने में किस गिरोह का हाथ है. (रिपोर्ट: रानी देवी)
लॉक रहने के बावजूद दिन दहाड़े बाइक चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2018
Rating:
No comments: