मधेपुरा सदर थाना पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये अभियान के तहत शनिवार की रात बस स्टैंड में एक कार की
तलाशी में 66 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया
जबकि उसका दूसरा साथी भागने मे सफल रहा ।
मधेपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस टीम बस स्टैंड के पास गाड़ी की तलाशी कर रही थी कि इसी बीच पूर्णियां की ओर से एक मारूति अल्टो कार पर दो युवक आ रहे थे तो पुलिस ने उसे रूकने को इशारा किया तो युवक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो कार डा० डी के सिंह के क्लिनिक के पास एक साइडर से टक्करा गयी और एक युवक गाड़ी छोड़कर कर फरार हो गया । पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया और जब कार की तलाशी तो 66 बोतल शराब बरामद हुआ ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक सहरसा जिले के पतरघट् थाना क्षेत्र के वरूण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि ग्वालापाड़ा के कलौहता गांव के प्रिंस कुमार की भागने वाले युवक के रूप में पहचान हुई ।
छापामारी दल मे स अ नि अनन्त कुमार, सन्तोष कुमार दीक्षित, रोहित कुमार सिंह, कमांडो अमन, विकास
आदि थे ।
(रिपोर्ट: पियूष राज)
मारूति अल्टो कार की तलाशी में 66 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक भागने में रहा सफल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2018
Rating:

No comments: