बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के मधेपुरा जिला अध्यक्ष नरेश
कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय वेद
व्यास कॉलेज मधेपुरा के सभागार में आज सचिव मंडल की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में महासंघ के मुख्य संरक्षक मोहम्मद इजहार आलम एवं सम्मानित अध्यक्ष
विनोद कुमार विमल आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लिया। अध्यक्ष श्री वर्मा द्वारा
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी का स्वागत किया गया। इनके द्वारा यह भी प्रकाश डाला
गया कि वर्तमान समय में सम्मेलन में लिए गए निर्णयानुसार स्थानीय मांगो पर त्वरित कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी से वार्ता
किया जाना चाहिए, साथ ही जिला का दौरा कार्यक्रम कर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाए।
11 सूत्री मांगों का विस्तारपूर्वक चर्चा
महासचिव रविंद्र कुमार द्वारा बैठक में 11 सूत्री मांगों का विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। मुख्य
मांगों में नियमित कर्मियों का ए0सी0पी0/ एम0ए0सी0पी0 का लाभ, 50 वर्ष से अधिक कर्मियों को कंप्यूटर दक्षता अनिवार्यता
समाप्त कर दिया गया है, के आदेश का अनुपालन, तीन वर्ष लागातार कार्य किये कर्मियों की सेवा
संपुष्टि/उमीदवार अनुसेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने/ चतुर्थ वर्गीय
कर्मियों की पदोन्नति/ अनुमकम्पा पर नियुक्ति/ सेवा निवृत्त कर्मचारियों को सेवांत
लाभ का त्वरित निष्पादन सहित भविष्य निधि लेखा अद्यतन एवं सेवा पुस्त पर लेखा का
सत्यापन ससमय होना सहित विभिन्न लंबित मांगो का कार्यान्वयन एवं जिला के दौरा पर
सदस्यों का विचार लिया गया।
इस पर बारी-बारी से सत्येंद्र कुमार,
हेम कुमार झा, बृजेश सिंह, योगेंद्र यादव, अनिल कुमार, अजय कुमार सिंह, श्याम कुमार, प्रणव कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार सुमन, सौरभ कुमार, संतोष कुमार उज्ज्वल सहित अन्य नेताओं ने अपना विचार रखा।
सभी साथियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांगो पर विचार हेतु जिला
पदाधिकारी से शिष्ट मंडल वार्ता किया जाय। जिला स्तर पर दौरा 15 जून तक पूरा किया जाय।
लिया जाएगा आंदोलनात्मक निर्णय
कहा गया कि 15 जून तक जिला स्तरीय मांग संलेख पर कार्यान्यवयन नही होने पर
जून के अंतिम सप्ताह में बैठक कर आंदोलनात्मक निर्णय लिया जाएगा। श्याम कुमार के
द्वारा ये भी कहा गया कि कार्यपालक सहायक सहित कर्मियों का मूलभूत मांग पूर्ति
होने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
(रिपोर्ट: विकास समीर)
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट की बैठक, 11 सूत्री मांगों पर रणनीति तैयार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2018
Rating:

No comments: