मधेपुरा शहर के सुभाष चौक के पास सोमवार की रात
अज्ञात नकाबपोश बदमाश
ने ट्रेन से उतर कर घर जा रहे यात्री से चाकू
के नोक पर रूपया, मोबाइल सहित आदि लूट लिया ।
सदर थाना पुलिस को पीड़ित शहर के आजाद टोला वार्ड 9 के निवासी संजीव कुमार ने बताया कि वह बेगुसराय मे केयर इण्डिया में काम करते हैं. वे सोमवार की शाम कोशी एक्सप्रेस ट्रेन से घर आ रहे थे. रात के 12 से 1 बजे के आसपास ट्रेन मधेपुरा पहुंची और वे ट्रेन से उतर कर अपने घर आजाद टोला पैदल जा रहे थे कि शहर के सुभाष चौक से पश्चिम जाने वाली सड़क के पास पहले से मौजूद तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाकू सटाकर मेरा पर्स, मोबाइल आदि ले लिया और तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । पीड़ित ने बताया कि पर्स में दो हजार रूपये थे ।
पुलिस
ने पीड़ित को घटना के बारे में
लिखित आवेदन देने को कहा है ।
मालूम हो घटना स्थल का क्षेत्र बदमाशों के लिए काफी माकूल जगह
माना जाता है. पुलिस
की गश्त ना के बराबर होने
के कारण बदमाश
पहले काफी सक्रिय
थे और
पहले कई घटना को अंजाम दिया था. लेकिन पुलिस की सक्रियता से लम्बे समय तक
क्षेत्र मे कोई घटना नहीं
हुई थी. लेकिन
एक बार फिर
इस क्षेत्र मे बदमाशों ने
अपनी उपस्थिति दर्ज कर पुलिस की चिन्ता बढ़ा दी है । पुलिस मामले के प्रति गंभीर नही
हुई तो इस
राह पर चलने वाले लोगो के बीच हर समय दहशत रहेगा ।
पुलिस ने कहा कि मामले कि जांच की जा रही है ।
रात में सुरक्षित नहीं सड़क: मधेपुरा शहर में ट्रेन से उतरे यात्री के साथ नकाबपोश ने की लूटपाट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 01, 2018
Rating:

No comments: