शुक्रवार को अखिल
भारतीय जनवादी महिला समिति तथा बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने मुख्य
मार्ग पर प्रदर्शन कर अंत में समाहरणालय के समक्ष धरना देकर सड़क जाम कर दिया। बाद
में,
आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी को अपनी नौ सूत्री मांगों का
ज्ञापन सौंपा ।
समाहरणालय का गेट किया जाम
अखिल भारतीय जनवादी
महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी और जिला सचिव नूतन भारती के नेतृत्व
में रेलवे स्टेशन चौक से प्रदर्शन शुरू हुआ जो मुख्य बाजार होते हुए समाहरणालय तक
गया । वहां गेट जाम
कर महिलाएं सड़क पर बैठ गयी ।इसके कारण सामने सड़क और समाहरणालय
गेट पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई । यहां महिलाओं ने जमकर नारेबाजी कर स्कूलों
में मिड डे रसोइया के कम मानदेय, उनसे अन्य कार्य लेने और वर्ष में दस माह का ही मानदेय देने पर आक्रोश व्यक्त किया ।

मोदी-नीतीश की नीतियों को बताया फ्लॉप
धरना को एडवा की
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी और जिला सचिव नूतन भारती ,सीपीएम के जिला सचिव मनोरंजन सिंह, प्रांतीय नेता गणेश मानव, विजय कुमार, जयमाला देवी, बिजली खातून, सुनीता देवी, चंदेश्वरी यादव, मोहन यादव सहित अन्य दर्जनों नेताओं ने संबोधित कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और कार्यक्रमों
को फ्लॉप बताते हुए नौ अगस्त को जिले में सत्याग्रह आंदोलन और पांच सितंबर को संसद
का घेराव करने की घोषणा की ।
इस अवसर पर
जिलाधिकारी को नौ सूत्री मांगपत्र सौपे गए । सभी रसोइया का मानदेय 18
हजार रु मासिक करने, सभी को राशन कार्ड देने, कल्याणकारी योजनाओं से बिचौलियों को खदेड़ने, वृद्ध, विधवा विकलांग को प्रति माह तीन हजार रु का पेंशन देने
महिला सुरक्षा और तैतीस प्रतिशत महिला आरक्षण की मांग की गई ।
मधेपुरा में मिड डे रसोईया संघ ने किया प्रदर्शन, समाहरणालय का गेट किया जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2018
Rating:

No comments: