मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर में मेला ग्राउंड में लगातार हो रही चोरी के मामले में सिंहेश्वर थाना
को सफलता हाथ लगी है ।
कई दुकानदारों
ने घेर कर चोर को पकड़ा
मिली जानकारी के
अनुसार मेला ग्राउंड में सिनेमा हाल के पास स्थित कपड़ा दुकानदार लक्षमिनिया टोला
वार्ड नंबर 14 निवासी मिथिलेश कुमार के यहाँ चोरी करते मेला ग्राउंड के ही एक नास्ता
दुकानदार के पुत्र पंकज कुमार को रात के 3 बजे दुकान के सामान
का गठरी बांधते देखा । दुकानदार जब उसे पकड़ने
के लिए उठा तो वह भागा । लेकिन हल्ला करते हुए जब दुकानदार भी पीछे दौड़ा तब तक कई
दुकानदार जागने के कारण उसे घेर कर पकड़ लिया ।
चोरी का मोबाइल
बरामद, मामला हुआ दर्ज
उसके बाद उसकी
तलाशी में उसके पास से दुकानदार का कार्बन मोबाइल बरामद हुआ । मेला ग्राउंड के
दुकानदारों ने उसे थाना को सुपुर्द कर दिया । इस बावत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने
बताया कि मामले में कांड संख्या 126 /18 दर्ज कर लिया गया है । इस चोरी के अलावे और कई चोरी की
वारदात में इसका हाथ हो सकता है ।
सिंहेश्वर मेला ग्राउंड में चोरी करते एक को दुकानदारों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2018
Rating:


No comments: