


मैच
का उद्घाटन बीएन मंडल विवि के कुलपति प्रो.(डाॅ) अवध किषोर राय ने की। कुलपति ने
मैच का उद्घाटन फीता काटकर एवं स्वंय बल्ला चलाकर किया। उद्घाटन मैच में कुलपति के
सामने टीपी काॅलेज के प्रघानाचार्य डाॅ. परमानंद यादव ने बाॅल फेंका जिसे कुलपति
ने शानदार शॉट मारकर बेहजतीन बल्लेबाज का परिचय दिया।
कुलपति
के सामने दोनों टीम का टॅस हुआ जिसमें गम्हरिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय
लिया। उन्होंने निर्धारित 20
ओवर में नौ विकेट खोकर 158
रन बनाया। वहीं प्रतिद्वंदी जीतापुर की टीम 10
विकेट खोकर मात्र 103
रन ही बना सकी। गम्हरिया टीम के रोहित सिंह को मैन औफ द मैच से नवाजा गया।
उन्होंने 13
बाॅल पर शानदार 30
रन बनाया वहीं श्री रोहित ने चार ओवर में 16
रन देकर तीन विकेट लिये। विजेता टीम के ओम प्रकाश ने 44 बाॅल पर शानदार 51 रन बनाया। वहीं मुकेश ने
21 बाॅल पर 31 रन, रूपेश 26 बाॅल पर 22 रन, ओम ने 22 बाॅल पर 20 रन बनाया। उसके बाद 158 रनों के लक्ष्य का पीछा
करते हुए जीतापुर की टीम कुल 20
ओवर में 10 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी।
उद्घाटन
समारोह में उद्घाटनकर्ता के तौर पर उपस्थित माननीय कुलपति प्रो(डॉ) ऐ के राय,
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मधेपुरा के DDC मुकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर SDO
संजय कुमार निराला, टीपी कालेज के प्रधानाचार्य
डॉ परमानन्द यादव, विवि के पीआरओ डॉ सुधांशू शेखर, केपीएल सचिव वो शहर के प्रशिद्ध चिकित्सक डॉ आर के पप्पू, केपीएल आयुक्त -सह-किरण पब्लिक स्कूल के निर्देशक अमन प्रकाश, स्वराज हॉस्पिटल, सहरसा के प्रबंधक वो व्यवस्थापक रमन
झा, मुख्य डाकघर अधीक्षक राजेश कुमार, जिले
के आई टी प्रबंधक तरुण कुमार, केपीएल संरक्षक डॉ जवाहर
पासवान, पूर्व BDO एवं समाजसेवी गौतम
कृष्ण सहित दर्जनों विशिष्टजन एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में केपीएल के ब्रांड एंबेसेडर वो देश के उभरते संगीत सेलीब्रेटी अमर आनंद की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिया। वहीँ जिले के बेहतरीन गायक राजीव तोमर उर्फ़ भोलाजी, तबले पर अरविन्दजी, पेड पर संतोषजी का संगत बेहतरीन रहा।
(ए. सं.)
केपीएल का भव्य उदघाटन: उद्घाटन मैच में गम्हरिया ने मारी बाजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2018
Rating:
