बिहारीगंज मधेपुरा। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ( सौभाग्य) एवं
मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना हर घर के तत्वाधान में बिजली कनेक्शन हेतु
शिविर का आयोजन मध्य विद्यालय बिहारीगंज के प्रांगण में
किया गया।
शिविर म़े दूसरे दिन तक तीन सौ की संख्या में मुफ्त कनेक्शन दिया गया। शिविर
शुक्रवार को भी जारी रहेगा।
विर में उपस्थित कंनीय अंभियता रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में एपीएल
व बीपीएल परिवार को मात्र पांच सौ रूपये में विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है। जबकि
अन्य दिनों में उक्त कनेक्शन का चार्ज 850 रूपये ग्राहकों को देना पड़ता। शिविर में प्राप्त कनेक्शन
धारकों को 500 रूपये
की राशि दस इस्टाल में बिजली बील के माध्यम से वसूल किया जाएगा। फिलहाल ग्राहकों
को शिविर में मुफ्त कनेक्शन दिया जा रहा है वह भी सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर।
मौके पर शिविर में अमोद कुमार, नवलकिशोर यादव, मुकेश कुमार मंडल, धनंजय कुमार समेत अन्य थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में 300 लोगों को मिला बिजली का मुफ्त कनेक्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 12, 2018
Rating:
