16 अप्रैल 2018
मनरेगा पीओ के तबादले पर समारोह आयोजित कर दी विदाई
मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय परिसर में पदस्थापित पीओ मो
रेजा इकबाल का तबादला सुपौल जिला के सरायगढ़ भपटियाही में हो
जाने के बाद सोमवार को मनरेगा कार्यालय में उनके
सम्मान में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई।
इस अवसर पर प्रभारी पीओ मनोज कुमार एवं कनीय अभियंता हरिशंकर राम
सहित सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें
सम्मानित किया गया। समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता मनरेगा कनीय अभियंता हरिशंकर
राम ने किया। मौके मनरेगा कनीय कनीय अभियंता श्री हरिशंकर राम ने कहा कि पूर्व कायंक्रम
पदाधिकारी ईमानदार, कर्त्तव्यनिष्ठ, कुशल,
शासक सहित पूणरूपेण अभिभावक के रूप मे मनरेगा परिवार को चलाये
एवं आशा है कि नवपदस्थापित पीओ भी इनसे बेहतर कार्य करने का मार्गदर्शन देगें।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने पीओ रेजा इकबाल के
कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया । वहीं मुखिया
श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने श्री रेजा ईकबाल को पूर्व मैं किये गये कार्य एवं
कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, अमर कुमार, पंचायत
तकनीकी सहायक आशीष कुमार सिंह, मनरेगा
कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार, पीआरएस सुरेश कुमार, सुदिष्ट कुमार, अमर कुमार, रामकुमार यादव, ललटू कुमार, अशोक ठाकुर, ललन सादा, प्रमोद कुमार, सुबोध सादा सहित कई गणमान्य
व्यक्ति उपस्थित थे।