मधेपुरा
में आज रविवार
को आईएमए मधेपुरा द्वारा एनएमसी
(National Medical
Commission (NMC))
बिल के विरोध में निकाली गई साइकिल
यात्रा अभूतपूर्व रही. लोगों ने शायद पहली
बार चिकित्सकों द्वारा किसी मुद्दे का इतना जबरदस्त विरोध देखा था.
(National Medical
Commission (NMC))
बिल के विरोध में निकाली गई साइकिल
यात्रा अभूतपूर्व रही. लोगों ने शायद पहली
बार चिकित्सकों द्वारा किसी मुद्दे का इतना जबरदस्त विरोध देखा था.
सायकिल यात्रा को मधेपुरा के सिविल सर्जन गदाधर पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया. मौके पर मधेपुरा आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ.
सचिदानंद यादव तथा सचिव डॉ. दिलीप कुमार सिंह आदि ने कहा कि एनएमसी
बिल जन विरोधी, छात्र विरोधी, गरीब विरोधी, अमीरों के हित में, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को आजादी
देने वाला विधेयक है. हम
इसका विरोध करते हैं और इस बिल पर रोक लगाने की मांग करते हैं. यदि सरकार हमारी मांगों को
अनसुनी करती है तो हमारा विरोध और आन्दोलन और तेज होगा.
मौके पर अन्य चिकित्सकों के अलावे बड़ी संख्यां में महिला चिकित्सकों ने भी
मौजूद थी.
जबरदस्त रही एनएमसी के विरोध में मधेपुरा आईएमए की सायकिल यात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2018
Rating:


