मधेपुरा जिले के आलमनगर में डाकघर में खाता खोलने का विशेष अभियान चलाया जा रहा
है जिसमें चुने हुए खाताधारक को निशुल्क बीमा भी दिया जाएगा.
उक्त जानकारी आलम नगर के कई डाकघर की जांच के उपरांत डाक निरीक्षक पूर्वी
अनुमंडल सहरसा रोशन मिश्रा ने दी. श्री मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा डाकघरों
को वाणिज्यिक रूप से सशक्त बनाया गया है. इसमें
सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी डाकघरों में खाता
खोलने का विशेष अभियान 9 मार्च तक चलेगा. यह अभियान प्रधान डाकघर उप डाकघर शाखा डाकघर में भी शुरू
किया गया है जिस ग्राहक का इस अवधि में खाता खोला जायेगा. उनमें से 3
खाताधारक को लॉटरी के माध्यम से चयन कर दो लाख की बीमा राशि
दी जाएगी. उन्होंने कहा कि डाकघर में आधार बनाने की सेवा, LED
बल्ब सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही है. साथ ही भारत सरकार
द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न
जनकल्याणकारी बीमा भी किया जा रहा है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
डाकघर में खाता खोलने का विशेष अभियान: खाताधारक को निशुल्क बीमा भी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 20, 2018
Rating:
