आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के छात्रों ने मधेपुरा में नेताजी सुभाष
चंद्र बोस चौक पर सुभाष जयंती के अवसर पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया.
मौके
पर मौजूद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि हम लोग नेताजी के विचारों पर ही
आगे बढ़ सकते हैं.
प्रदेश महासचिव दीपक यादव तथा विश्वविद्यालय अध्यक्ष पिन्टू यादव ने कहा कि
नेताजी सदा अमर रहेंगे. छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी
कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र के नाम से हमारी पार्टी का सेवा आश्रम चलता है
खुर्दा से दिल्ली तक. जिला महासचिव रामप्रवेश यादव ने कहा कि नेताजी हम लोग के सदा
आदर्श रहेंगे.
मौके पर कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, मंटू यादव, विकाश, सचिन, इंगेलश, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, संदीप कुमार, विकाश कुमार राजा, सुमित कुमार आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे।
जन अधिकार छात्र परिषद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2018
Rating:
