मधेपुरा जिले के मुरलीगंज का एक छात्र पिछले चार दिनों से लापता है. मुरलीगंज
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं. 6 गोसाई टोला का रहने वाला किस्टो कुमार पिता-
सुबोध साह इंटर का छात्र है.
बताया गया कि वह मुरलीगंज के केपी कॉलेज का छात्र
है. पिछले चार दिनों पूर्व वह स्थानीय एलपीएम कॉलेज एडमिट कार्ड लाने गया था और
तब से लापता है.
यदि किसी को इसकी कोई सूचना मिले तो मधेपुरा टाइम्स को सूचित कर सकते हैं.
(ए. सं.)
04 दिनों से लापता है मधेपुरा का ये छात्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2018
Rating: