कम्प्यूटर ऑपरेटर संजू देवी की मौत के बाद बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा में शोक सभा का आयोजन किया गया।
पिछले रात करीब 11 बजे बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर संजू देवी का निधन
हो गया। जिसको लेकर दिनांक 27/01 /2018 को दोपहर 2 बजे कॉलेज प्राचार्य डॉ एम के
झा के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। उसकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन
रखा गया साथ ही कार्यालय कार्य को बंद कर दिया गया, साथ ही उन्होंने बताया कि यह घटना अभियंत्रण महाविद्यालय के
लिए बहुत ही दुःखद है।
इस शोक सभा में अभियंत्रण महाविद्यालय के सभी प्रोफेसरों,
कर्मचारी एवं प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्र एवं
छात्राएँ उपस्थित थे।
तकनीकी छात्र संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह सिविल इंजीनियरिंग के द्वितीय
वर्ष के छात्र सन्नी कुमार ने भी शोक व्यक्त किया और कहा कि इंसान को जिन्दगी में
तकलीफों का सामना करना चाहिए। जिन्दगी से इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए।
(ए. सं.)
संजू की मौत पर बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा में शोक सभा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2018
Rating:
