लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगीः अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

सुपौल। पटना पुलिस द्वारा सोमवार को एएनएम की पिटाई के विरोध में मंगलवार को दर्जनों एएनएम ने सदर अस्पताल से प्रतिरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया।


बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संघ के नेताओं के साथ आक्रोशित एएनएम का जत्था शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये।

प्रतिरोध मार्च लोहियानगर चौक पर समाप्त हुई जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते एएनएम संघ की नेत्री कुमारी सारिका ने कहा कि लाठी गोली की यह सरकार उनलोगों के आंदोलन को लाठी के बल पर दबाना चाहती है।

वहीं वक्ता रानी कुमारी ने कहा कि सरकार के द्वारा वार्ता के नाम पर उनलोगों को पटना बुलाया गया। जहां धोखे से उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार के निर्देश पर शांतिवार्ता के लिए गये एएनएम पर लाठी चार्ज करवाया दिया। जिसमें कई एएनएम जख्मी हो गये।

कहा कि जब तक समान काम का समान वेतन की घोषणा सरकार द्वारा नहीं की जाती है। तब तक उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा।
लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगीः अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगीः अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.