बी. एन. मंडल स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग
में आज दूसरा मुकाबला G.C.C ग्वालपाड़ा और अजहर इलेवन के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर अजहर
इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में मजहर के 42 और सूरज के 30 रन की बदौलत 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए।
जवाब में पीछा करने उतरी G.C.C ग्वालपाड़ा ने ओमी के 44 और संजीव के नाबाद 46 रन की मदद से 27 ओवर में ही अपने 8 विकेट खोकर 2 विकेट से जीत हासिल कर ली।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ पौद्दार एवं आलोक कुमार ने निभाई। खिलाड़ियों के हौसला अफ़जाई कर लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह ‘रोहन’, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित सिंह ‘मोनी’ लगातार मौजूद रहे। कल का मुकाबला स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम जूनियर M.C.C के बीच खेला जाएगा।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ पौद्दार एवं आलोक कुमार ने निभाई। खिलाड़ियों के हौसला अफ़जाई कर लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह ‘रोहन’, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित सिंह ‘मोनी’ लगातार मौजूद रहे। कल का मुकाबला स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम जूनियर M.C.C के बीच खेला जाएगा।
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग-2017-18: दूसरा मुकाबला रहा रोमांचक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 06, 2017
Rating:
