ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर
महाविद्यालय युवा उत्सव में संगीत एवं नाट्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा.
लावण्यकीर्ति सिंह ‘काव्या’ के निर्देश पर नाट्यशास्त्र के छात्रों ने मूक (माइम) अभिनय का मंचन किया गया.
जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत पड़ने वाले सभी कॉलेजों ने हर एक विधा में
अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. वही मधेपुरा के रंगकर्मी एवं गायक सुनीत साना जो
कि मिथिला विश्वविद्यालय से नाट्यशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके
निर्देशन में किया "बाबू जी" नाटक को तृतीय स्थान मिला. जिसमें दीपक
कुमार पप्पू, राजेश
कुमार,
विवेक कुमार अक्षय शर्मा, हर्षित आर्यन, रवि कुमार, उज्जवल कुमार को मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.
मुस्तफा कमाल अंसारी, विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभागाध्यक्ष डा. लावण्यकीर्ति सिंह ‘काव्या, प्रख्यात कलाकार प्रो वीरेन्द्र नारायण सिंह ने मैडल पहनाकर
सम्मानित किया.
तृतीय स्थान प्राप्त करने के बाद सुनीत साना के चाहने वालों ने बधाई दी. साथ
ही कहा कि इसी तरह लगातार बेहतरीन काम अपने कला क्षेत्र में करते रहो अपना और अपने
जिले का नाम रौशन करते रहों. जिसमें अमित आनंद, मिथुन कुमार, दिलखुश कुमार, संजय परमार, विक्की विनायक, राकेश कुमार डब्लू, आशीष सत्यार्थी, नवीन कुमार विनोद केसरी, बमबम कुमार, सुमन कुमार आदि ने खुशी जाहिर की.
उपलब्धि: मधेपुरा के रंगकर्मी सुनीत साना द्वारा निर्देशित नाटक को LNMU में तीसरा स्थान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2017
Rating: